STORYMIRROR

Vandana Kumari

Inspirational

4  

Vandana Kumari

Inspirational

नारी

नारी

1 min
234

मै नारी हूं

हां समाज वालो मै नारी हूं

वहीं नारी जिसके लिए कहते हैं

नारी तू विद्या का अवतार सरस्वती है

नारी तू शक्ति का अवतार दुर्गा है

नारी तू धन का अवतार लक्ष्मी है

मैं नारी हूं 

हा समाज वालो मै नारी हूं

मैं समाज द्वारा प्रताड़ित नारी हूं

मुझे पर्दा प्रथा में अंध किया गया

मुझे कन्या भ्रूण हत्या के अभिशाप

 में अभिशप्त किया गया

मुझे दहेज प्रथा के कुचक्र में फंसाया गया

मुझे सती प्रथा की अग्नि में जलाया गया

हां समाज वालों मैं वहीं नारी हूं

मुझे हर कदम पर रोकने का प्रयास किया गया

मुझे हर बार कटघरे में खड़ा किया गया

मुझे बेड़ियों में बांधने का प्रयत्न किया गया

हां समाजवालो मैं वहीं नारी हूं 

मुझे कमतर ना आंको

मै प्रमाण हूं शक्ति का

 मै रुकूंगी नहीं

मै झुकूंगी नहीं

मै सारी बेड़ियां तोड़कर 

अपना उद्देश्य पा कर रहूंगी

लक्ष्य प्राप्त करके ही रहूंगी

अपना अस्तित्व सिद्ध करके रहूंगी

क्योंकि मैं नारी हूं

हां समाज वालो मैं नारी हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational