नारी
नारी
मै नारी हूं
हां समाज वालो मै नारी हूं
वहीं नारी जिसके लिए कहते हैं
नारी तू विद्या का अवतार सरस्वती है
नारी तू शक्ति का अवतार दुर्गा है
नारी तू धन का अवतार लक्ष्मी है
मैं नारी हूं
हा समाज वालो मै नारी हूं
मैं समाज द्वारा प्रताड़ित नारी हूं
मुझे पर्दा प्रथा में अंध किया गया
मुझे कन्या भ्रूण हत्या के अभिशाप
में अभिशप्त किया गया
मुझे दहेज प्रथा के कुचक्र में फंसाया गया
मुझे सती प्रथा की अग्नि में जलाया गया
हां समाज वालों मैं वहीं नारी हूं
मुझे हर कदम पर रोकने का प्रयास किया गया
मुझे हर बार कटघरे में खड़ा किया गया
मुझे बेड़ियों में बांधने का प्रयत्न किया गया
हां समाजवालो मैं वहीं नारी हूं
मुझे कमतर ना आंको
मै प्रमाण हूं शक्ति का
मै रुकूंगी नहीं
मै झुकूंगी नहीं
मै सारी बेड़ियां तोड़कर
अपना उद्देश्य पा कर रहूंगी
लक्ष्य प्राप्त करके ही रहूंगी
अपना अस्तित्व सिद्ध करके रहूंगी
क्योंकि मैं नारी हूं
हां समाज वालो मैं नारी हूं।
