STORYMIRROR

Vandana Kumari

Inspirational

4  

Vandana Kumari

Inspirational

हिंदुस्तान भक्त

हिंदुस्तान भक्त

1 min
343

समस्त राष्ट्र है जिसके समक्ष नतमस्तक

मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त

जिसकी स्वाधीनता के लिए बहाया वीर शहीदों ने रक्त 

मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त

मैं उपासक भारत भूमि का

मैं पुजारी इस जम्बूद्वीप देवालय का

मेरे मस्तिष्क पटल पर छाया रहे जन गण मन

मेरा भक्ति गीत वन्दे मातरम

 मेरे इस पवित्र देवालय की ध्वजा त्रि वर्ण

केसरिया धवल हरित रंग कराए देशभक्ति भाव स्मरण

मेरी भक्ति पुस्तक श्रीमद्भागवत गीता

मेरे आदर्श कृष्ण राम और सीता

मेरा मन हिंदुस्तान मेरा सम्मान हिंदुस्तान

मेरा वजूद हिंदुस्तान मेरा स्वाभिमान हिंदुस्तान

मै नित्य करू अशोक चक्र धारण करने वाली 

भारतमाता को प्रणाम

मेरा राष्ट्र देवभूमि हिंदुस्तान

जो न्याय समर्पण ज्ञान विज्ञान में देता है

सकल विश्व को शिकस्त

मै हूं उस हिंदुस्तान का भक्त

बंगाल और पंजाब जिसके स्कंध

कश्मीर जिसका मुकुट हिमालय जिसका मस्तक

मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त

जो अपने वैभवशाली गौरव की रक्षा हेतु

सदियों से खड़ा अनवरत

मै हूं उस हिंदुस्तान का भक्त

जिसकी स्वाधीनता के लिए बहाया वीर शहीदों ने रक्त

मैं हूं उस हिंदुस्तान का भक्त।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational