STORYMIRROR

Vandana Kumari

Others

4  

Vandana Kumari

Others

नया सवेरा

नया सवेरा

1 min
385

देखो सूर्योदय हो गया नई किरण के साथ

देखो नया सवेरा आया है नए विश्वास के साथ

शुद्ध आचार शुद्ध विचार के अहसास के साथ

वक्त है ये त्यागने का पाखंड और अंधविश्वास

बने इतना सक्षम हम भारतीय 

सत्य की पराकाष्ठा को समझे

हो हम में सत्य में आस्था

हो खुद पर विश्वास

कोई पाखंड ना कर सके भ्रमित 

ना हो कोई अंधविश्वास स्थित

वक्त है चांद पर जाने 

ना कि पाखंड के पाताल में जाने का

वक्त है सफलता के नए आयाम छूने का

ना कि अंधविश्वास के घोर अन्धकार में जाने का

किसी ये अज्ञानता

किसी है ये मूर्खता

जो फैला रही भ्रांति

हम नागरिक जगतगुरू भारतवर्ष के

ले आयेंगे ज्ञान की क्रांति

करना है हमें देश हेतु समर्पित अपने आप को

बढ़ना है आगे इसे बनाने सोने की चिड़िया फिर से

त्यागो पाखंड त्यागो अंधविश्वास

क्योंकि नया सवेरा आया है

देखो सूर्योदय हो गया नई किरण के साथ

देखो नया सवेरा आया है नए विश्वास के साथ।


 



Rate this content
Log in