नया सवेरा
नया सवेरा
देखो सूर्योदय हो गया नई किरण के साथ
देखो नया सवेरा आया है नए विश्वास के साथ
शुद्ध आचार शुद्ध विचार के अहसास के साथ
वक्त है ये त्यागने का पाखंड और अंधविश्वास
बने इतना सक्षम हम भारतीय
सत्य की पराकाष्ठा को समझे
हो हम में सत्य में आस्था
हो खुद पर विश्वास
कोई पाखंड ना कर सके भ्रमित
ना हो कोई अंधविश्वास स्थित
वक्त है चांद पर जाने
ना कि पाखंड के पाताल में जाने का
वक्त है सफलता के नए आयाम छूने का
ना कि अंधविश्वास के घोर अन्धकार में जाने का
किसी ये अज्ञानता
किसी है ये मूर्खता
जो फैला रही भ्रांति
हम नागरिक जगतगुरू भारतवर्ष के
ले आयेंगे ज्ञान की क्रांति
करना है हमें देश हेतु समर्पित अपने आप को
बढ़ना है आगे इसे बनाने सोने की चिड़िया फिर से
त्यागो पाखंड त्यागो अंधविश्वास
क्योंकि नया सवेरा आया है
देखो सूर्योदय हो गया नई किरण के साथ
देखो नया सवेरा आया है नए विश्वास के साथ।
