STORYMIRROR

Anantram Choubey

Drama

2  

Anantram Choubey

Drama

नारी उत्थान

नारी उत्थान

1 min
3.0K


नारी उत्थान की

नारी ही बात करे

कुछ अजीब - सा

लगता है ।

नारी के उत्थान से

देश का उत्थान है

ये तो और भी

अटपटा लगता है ।

बचपन मे मैने

सुना था पढा था ।

नारी नारी सब कहे

नारी नर की खान

नारी से नर होत है

धुव प्रहलाद समान ।

हमारे देश की नारी

श्रेष्ठ है महान है ।

बड़े बड़े महापुरूष

नारी की संतान है ।

नारी बच्चे को नौ माह

गर्भ मे रखती है ।

बच्चे को संभालती है ।

बेटा पैदा होता है

बड़ा होकर नर बनता है ।

कितना भी बड़ा हो जाय

माँ का बेटा ही होता है ।

माँ नारी की महानता है

नारी डर जाय दुर्बल

कमजोर पड़ जाय

ऐसा नही हो सकता है ।

महारानी लक्ष्मीबाई

रानी दुर्गावती ये भी

इसी युग की इसी देश 

की महान नारियाँ थी 

देश के उत्थान मे

अपना योगदान दी थी

अग्रेजो से मुगलो से

लड़ाई लड़कर जीती थी ।

यही हमारे देश की नारी है ।

हर बच्चे की माँ है

माँ की ममता न्यारी है ।

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama