STORYMIRROR

nutan sharma

Inspirational

4  

nutan sharma

Inspirational

नारी सशक्तिकरण

नारी सशक्तिकरण

2 mins
693


अब में खुलकर जीना चाहती हूं।

हां जीने का अधिकार मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


घर में बेटों के साथ मैं भी रहती हूं।

हां, उनके साथ एकेश्वरवाद मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


यूं तो बेटे भी छोड़ जाते हैं घरों में अकेला अपनों को।

लिकिन अब अपनों से मेजबानी मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


शिक्षा को मेरी अब रोकना बंद किया जाए।

आगे बढ़ने के लिए अपनों का साथ मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


बेटों को शिक्षित करके सिर्फ उन्हें ही शिक्षित किया जाता रहा है।

मुझे शिक्षित करके पीढ़ियों को शिक्षित करने का अधिकार मुझे

भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


अब कमरों में कैद न किया जाए मुझे।

आसमां में उड़ने का अधिकर मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


मेरे होंसलों से ही मेरा अस्तित्व है।

मेरे होंसलों की उड़ान को पंख देने का अधिकर मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


यूं तो अपने हर अधिकार से भली भांति वाकिफ हूं।

लेकिन अब उन्मुक्त होकर घूमने का अधिकर मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


मेरे काबिल होने पर जमाने भर की आंखें मुझे झुककर देखें।

हर क्षेत्र में, अब अग्रसर होने का अधिकार मुझे भी चाहिए।

हां, में नारी हूं, शिक्षा का अधिकार मुझे भी चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational