STORYMIRROR

Krishna Joshi

Inspirational

4  

Krishna Joshi

Inspirational

नशा मुक्त हो राष्ट्र हमारा

नशा मुक्त हो राष्ट्र हमारा

1 min
650

नशा मुक्त हो राष्ट्र हमारा, 

तन मन सब हो स्वस्थ हमारा ।

नशा नाश की जड़ है भाई,

यह तो है अतिशय दुखदाई ।।


नशा मुक्त हमको है करना,

जन गण मन को स्वस्थ है रखना ।

बर्बादी ना करें ये तन का, 

सुर दुर्लभ अनमोल रतन का ।


आओ स्वस्थ जीवन अपनाएँ, 

नशा मुक्त हम विश्व बनाएँ ।

हम सबको जाग्रृत है करना,

इस कुरीति से जमकर लड़ना ।।


नशा कोई हो जो भी लेता,

नहीं समाज में इज्जत पाता ।

नफरत सब उससे करते हैं, 

कटकर सब उससे रहते हैं ।।


जिस घर में हों नशे की आदी,

उस घर की होती बर्बादी ।।

छोड़ो नशे की लत को भाई,

इससे होती नहीं भलाई ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational