STORYMIRROR

Alpi Varshney

Action Inspirational

3  

Alpi Varshney

Action Inspirational

नारी सशक्तिकरण

नारी सशक्तिकरण

1 min
248

उठो बहनों,

हमें जीने का अधिकार

यह जिंदगी हमारी

खुद अपनी पहचान बनानी,

जाने कितनी बहने जिंदा मारी

जाने कितनी हवस का शिकार बनायी जायेंगी।

उठो...

हम नारी,

हम पुरुषों से आगे

कल भी,

आज भी है

हमें शोषण के विरूद्ध आवाज उठाना है,

हजारों बेटियों की जान बचानी है

उन्हें भी जीने का अधिकार दिलाना है,

हमें सबको ये बतलाना है

उठो.....


हमें पढ़ना लिखना,

दहेज प्रथा को मिटाना

भरोसे लायक नहीं रही दुनिया ,

नोच नोच कर खा जाएगी

जाने कितनी,

बेटियों की हड्डियाँ

हम कोई अबला हैं,

जो जीने का अधिकार नहीं

हमें डर कर नहीं रहना,

समाज में उठकर जीना है

हमें जीने का अधिकार है

उठो..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action