देख तेरे संसार की हालत
देख तेरे संसार की हालत
देख तेरे संसार में यह क्या हो गया हे भगवान।
तेरी पूजा से भी ज्यादा अपने जूतों पर रहता है ध्यान।
दाव लगे तो कोई उन्हें चुरा लेगा।
जेब पर भी हाथ साफ कर लेगा।
करने आते हैं पूजा पर कहां रहता है ध्यान।
यह क्या हो गया भगवान।
पूजा में ध्यान कम लगता है।
कुछ खो ना जाए यह डर लगता है।
यह क्या हुआ कि तुझसे भी बहुमूल्य हो गया यह सामान।
परमात्मा कैसा हो गया तेरा ये इंसान।
देख तेरे संसार में यह क्या हो गया है भगवान।
मांगने आए है दर पर तेरे
ना मिले तो चोरी कर लेते।
तेरे ही दर पर तुझसे नहीं डरते
ऐसा हो क्यों गया भगवान?
क्या यही है कलयुग की
पहचान।
