STORYMIRROR

Manju Rai

Inspirational

4  

Manju Rai

Inspirational

न मायूस हो

न मायूस हो

1 min
438

बस हौसला रख,

वक्त सबका बदलता ज़रूर है I 

रात कितनी भी काली हो,

अंधियारे को चीर सूरज निकलता ज़रूर है I 


राह जो है मुश्किलों भरी,

मन में विश्वास भर ले I 

कांटो में ही खुशबू लिए फूल खिला करते हैं,

ये प्रकृति का उसूल सीख ले I 


मोती की है चाह तुझे तो,

समंदर की गहराई से क्या डरना I 

पंख फैला के असीमित आकाश को नाप ले,

खुद में है विश्वास तो ऊँचाईयों से क्या डरना I 


जीवन जो मिला तुझे,

ईश्वर की बड़ी नेमत है तुझ पर I 

मानव जीवन यूँ ही नहीं मिलता,

इतिहास रचने की ज़िम्मेदारी है तुझ पर I 


अपनी तकदीर बना ले तू,

बन जा मुकद्दर का सिकंदर I 

लकीरों में नहीं कर्म से,

सींच अपने भाग्य का मंजर I 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational