*शक्ति का जादू *
*शक्ति का जादू *


शक्ति हम सब के पास है ,
मंजिल को पाने की ,
जीवन में कुछ कर दिखाने की I
हार के न बैठो तुम ,
कुछ कदम के फासले पर ही है ,
मंजिल तुम्हारी , उठो चलो क्या हुआ ,
जो पैरों में पड़ गए हैं छाले ,
अब बारी है तुम्हारी ,
जहाँ में नाम रोशन कर जाने की I
मानस जन्म मिला है ,
साकार करो अपने सपने को ,
धन्य हो जाये तुम्हारी जननी ,
पावन हो जाये धरा , पाकर तुमको ,
ऐसा कुछ कर जाओ ,
आसमा भी नीर बहाये ,
जब अंतिम हो विदाई तुम्हारे जाने की I