मंजिल
मंजिल


जीवन की राहें बड़ी कठिन है ,
फिर भी मंजिल को पाना है I
दिल में है लगन, आँखों में है सपने,
जीवन में कुछ कर दिखाना है I
जीवन में कुछ भी पाना आसान नहीं है,
फिर भी पाना आसान है,
जान की बाजी लगाकर ,
हमें तो मंजिल को पाना है I
बनी बनाई राहों पे तो सब चलते हैं,
मुझे तो वह राह बनानी है,
जिस पर कल दुनिया चलेगी ,
दुनिया में हमें तो अपना ,
नाम रोशन कर जाना है I
हम वो करेंगे ,
जो किसी ने न किया हो,
जो दुनिया करती है ,
वो हम क्यों करें ,
मील का पत्थर बनता वही है ,
जिसने दुनिया को झुकाना जाना है I
जीवन की राहें बड़ी कठिन है ,
फिर भी मंजिल को पाना है I
धन्यवाद