मुस्कुराना
मुस्कुराना
कोई तुम्हारा दिल दुखाए तो तुम प्यार से मुस्कुराना
कोई दूर जाना चाहे तो तुम चले जाना
जाने देना उसे तुम गमों को छुपाना
कोई तुम्हारा दिल दुखाए तो तुम प्यार से मुस्कुराना
छोटी सी जिंदगी में तुम प्यार को निभाना
कोई दिल दुखाए पर तुम किसी का दिल मत दुखाना
जीना सच्चाई से तुम अपना सर मत झुकाना
कोई तुम्हारा दिल दुखाए तो तुम प्यार से मुस्कुराना।