STORYMIRROR

Axan Mikaya

Abstract

4  

Axan Mikaya

Abstract

यकीन

यकीन

1 min
366

आप शिद्दत से जीना चाहो 

कोई आपका विश्वास तोड़ जाए 

आप रोते रोते रोकना चाहो 

वो हसते हसते आपका दिल तोड़ जाए 

आपका यकीन मर जाये 


आप अंदर ही अंदर से टूट जाए 

आपको सब गलत नजर आए 

आप लड़ना चाहो उससे 

ख्याल करके ही आप हार जाए 

आपका यकीन मर जाये 


आप सबको अपना समझो 

और सब मतलबी बन जाये 

जिसके लिए आपने जीना चाहा 

वो मरने की वजह बन जाये 

आपका यकीन मर जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract