रुला रही है
रुला रही है


जाने यह कैसा मर्ज है,
जो दर्द से ज्यादा दुख दिए जा रही है
बड़ा मीठा सा दर्द होता है सीने में,
जो मुझे डूबा रही है
आज फिर तुम्हारी आवाज़
सुनने की इच्छा मुझे सता रही है
सोचा था कि भूल गया हूं तुम्हें ,
फिर आज तेरी याद मुझे रुला रही है।।