STORYMIRROR

अक्स

अक्स

1 min
13.7K


खूबसूरत आईना हो तुम,

अक्स अपना तुझमे देखती हूँ,

इस दिल की दुआ हो तुम,

रब अपना तुझमे देखती हूँ ।


जिंदगी के मेरे हमराही तुम,

मकाम अपना तुझमे देखती हूँ,

मुश्किलें जब भी सामने आए,

हौसला बुलंद तुझमे देखती हूँ ।


प्यारा-सा रिश्ता है दिलों का,

बेपनाह मोहब्बत तुझमे देखती हूँ,

खुशीयों का महकता लम्हा तुम,

दुनिया अपनी तुझमे देखती हूँ।


Rate this content
Log in