मुस्कान एक सरल भाषा !!
मुस्कान एक सरल भाषा !!
मुस्कान, दुनिया की सबसे सरल भाषा है
क्योंकि मुस्कान किसी भी भाव की मोहताज नहीं है
कोई रो पड़े तो मुस्कुरा के आंसू पोंछ दो
कोई रूठ जाए तो मुस्कुरा के उसको प्यार से मना लो
कोई गिर जाये कभी, तो मुस्कुरा के उसकी तरफ हाथ बढ़ा लो
कोई मायूस बैठा हो तो उसको मुस्कुरा के उसके मायूसी का कारण पूछ लो
कोई कामयाब हो तो, आप मुस्कुरा के पीठ थपथपा दो
कोई नाकामयाब हो जाए तो, हाथ मिलाकर मुस्कुरा के उसको प्रेरणा दो
कोई थक गया हो तो उसको मुस्कुरा के पानी पिला दो
कोई रुक गया हो तो साथ चलकर उसको आगे बढ़ने की सीख दो
कोई झुंझला जाए जिंदगी से तो मुस्कुरा के गले लगा लो
कोई ना कोई वजह से बस मुस्कुराके जिंदगी जीते चलो !!
