STORYMIRROR

Chandni Baid

Inspirational

4  

Chandni Baid

Inspirational

जिंदगी है जनाब

जिंदगी है जनाब

1 min
360


मौत से पहले जीने का मकसद ढूंढ़ ही लेगी ।

गिरकर भी उठने का तरीका ढूंढ ही लेगी ।

रोते रोते भी हंसने का बाहाना ढूंढ़ ही लेगी ।

हारकर भी जितने का इरादा ढूंढ ही लेगी ।

रुककर भी चलने का रास्ता ढूंढ ही लेगी ।

झुककर भी शान सर उठाके जीना ढूंढ़ ही लेगी ।

ख़ामोश रहकर भी सही जवाब देना ढूंढ ही लेगी ।

जमीन में रहकर भी आसमान में उड़ान भरने का सपना ढूंढ ही लेगी ।

हर मोड़ पे बिखरकर खुद को समेटना का जरिया ढूंढ ही लेगी ।

बदलते युग में खुद की सोच परिवर्तन का कारण ढूंढ ही लेगी ।

नफ़रत के कांटो में भी प्यार का गुलाब खिलाते रहने की वजह ढूंढ़ ही लेगी ।

नफरत के दौर में भी मोहब्बत करने का बहाना ढूंढ़ ही लेगी ।

कलयूग में भी ये श्री राम ढूंढ ही लेगी ।

स्वार्थ में पनपती दुनिया में भी इंसानियत का जरिया ढूंढ ही लेगी । 

गुजरते वक्त को छोड़ आने वाले कल को बेहतर बनाने का तरीका ढूंढ ही लेगी । 

लाख जुल्म ढाओ जिंदगी पर, फिर भी आगे बढ़ने का फसाना ढूंढ ही लेगी

क्योंकि जिंदगी हैं जनाब !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational