इतनी सी मोहब्बत !!
इतनी सी मोहब्बत !!
यूं अकेले में बैठना
बैठकर तुमको सोचना
सोचकर तुमको याद करना।
याद कर तुमको बंद आंखों से निहारना
निहार कर तुमको महसूस करना
महसूस कर तुमको चाहना
चाह कर तुम्हारा नाम पुकारना
नाम पुकार कर आने का इंतजार करना
इंतजार कर सदियाँ तुम्हारे नाम करना
नाम कर ये जिंदगी, फिर एक दिन मर जाना
मार कर भी तुम्हें इस दिल में जिंदा रखना
जिंदा रख कर खुद को याद बना लेना
याद बनकर तुम्हारे सोचो पे राज़ करना
राज़ कर तुम्हारे दिल में धड़कना
धड़क कर मार कर भी अमर रहना !!
बस इतनी सी मोहब्बत चाहिए !!

