मुश्किल सवाल
मुश्किल सवाल
कितना मुश्किल सवाल पूछा है
आज उसने मेरे हाल पूछा है,
अब जवाब में हम हंस दिए।
एहसासों में हम कितने दिनों
का अलाम बताएं?
अब बताएं के या ना बताएं
उलझन में हम फंस गए
पहचान भी भूल गए थे हम
आज हाल पूछ कर बस यूं ही
बहला लिया करते हैं खुद को।
मन में सोच कर खुश हो जाते हो ना,
तुम्हारे पूछने से पहले भी हम ख़ुश थे,
तुम्हारे पूछने से पहले भी हम त्योहार मनाते थे,
तुम्हारे देखने से पहले भी हम अच्छे ही नज़र आते थे,
तुम्हारे साथ से पहले भी हम किसी के साथ थे,
तुम्हारी दिलचस्पी से पहले हमारी
तुमने दिलचस्पी नहीं थी,
तुम तब नहीं थे जब हम चाहते थे
अब तुम क्या करोगे पूछ कर कि हम क्या चाहते हैं?
तुम तुम ना रहे हम हम ना रहे,
तुम गुम हो गए,
तुम साथ रह कर भी साथ ना हो सके,
हम हम हो गए हम मां बन कर ही पूरे हो गए।

