STORYMIRROR

Harshita Dawar

Romance

2  

Harshita Dawar

Romance

मुश्किल सवाल

मुश्किल सवाल

1 min
270


कितना मुश्किल सवाल पूछा है

आज उसने मेरे हाल पूछा है,

अब जवाब में हम हंस दिए।

एहसासों में हम कितने दिनों

का अलाम बताएं?

अब बताएं के या ना बताएं

उलझन में हम फंस गए

पहचान भी भूल गए थे हम

आज हाल पूछ कर बस यूं ही

बहला लिया करते हैं खुद को।

मन में सोच कर खुश हो जाते हो ना,

तुम्हारे पूछने से पहले भी हम ख़ुश थे,

तुम्हारे पूछने से पहले भी हम त्योहार मनाते थे,

तुम्हारे देखने से पहले भी हम अच्छे ही नज़र आते थे,

तुम्हारे साथ से पहले भी हम किसी के साथ थे,

तुम्हारी दिलचस्पी से पहले हमारी

तुमने दिलचस्पी नहीं थी,

तुम तब नहीं थे जब हम चाहते थे

अब तुम क्या करोगे पूछ कर कि हम क्या चाहते हैं?

तुम तुम ना रहे हम हम ना रहे,

तुम गुम हो गए,

तुम साथ रह कर भी साथ ना हो सके,

हम हम हो गए हम मां बन कर ही पूरे हो गए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance