मुश्किल है ख़ुश रहना !
मुश्किल है ख़ुश रहना !


दिल में दर्द है इतना
मुझे नहीं हैं कुछ कहना,
हर तड़प बर्दाश्त कर लेंगे
भले ही पड़े माहौल
से लड़ना,
बहुत कोशिश की पर
मुश्किल हैं ख़ुश रहना !
मेरी कोशिशों के आगे
गम हार के चूर हो गया।
घुटनों के बल गिर के
मजबूर हो गया,
मैं हर दफा आखिरी कोशिश
करता रहा कि ख़ुश रहने का
कोई नया बहाना तो मिले।
हर दफा कोशिश की पर
मुश्किल हैं ख़ुश रहना !