मुझे याद है ब्रेकअप वाली रात
मुझे याद है ब्रेकअप वाली रात


हम दोनों थे,
सारी रात
साथ-साथ,
मौज-मस्तिया कर रहे थे,
लेके हाथों में हाथ,
मुझे याद हैं वो ब्रेकअप
वाली रात !
उसका यूँ शरमाना,
दांतों तले अंगुलियाँ दबाना,
रूठना-मुस्कराना,
गले से लिपटकर सारी रात
बिताना।
भूल नहीं पाता हूँ,
उससे की हुई
एक भी बात,
मुझे याद हैं वो ब्रेकअप
वाली रात !
उसके दोस्तों के साथ
मूवी देखना,
गार्डन में टहलना,
बरसात में भीगना,
मार्केट में मस्तिया करना,
बेवजह लड़ना,
बातों-बातों में रूठ जाना,
मोबाइल स्विच-ऑफ कर लेना,
देखकर नजरें फेर लेना,
अनजान सा अजनबी बन जाना,
मोहब्बत में कैसे-कैसे
आते हैं हालात,
मुझे याद हैं ब्रेकअप
वाली रात !