मुझे तुम याद रखना
मुझे तुम याद रखना
वफाएँ बेवफा हो जाये, मुझे तुम याद करना...
कोई दिल जब तेरा दुखाये, मुझे तुम याद करना...
तेरे हाथो का पकड़ा छूट जाये, मुझे तुम याद करना...
ये आँसू जब तेरा दामन भिगाये, मुझे तुम याद करना...
मैं रहता हूँ...
तेरे आँखो के काजल में....
तेरी पायल के घुघरू में....
तेरे चेहरे के घुंघट में....
तेरे कानो की बाली में...
तेरे होठो की लाली में...
तेरे माँथे की बिंदी में...
तेरी जुल्फो के जुड़े में...
तेरा श्रृगाँर तुझको जब डराये, मुझे तुम याद करना...

