मुझे नहीं मरना धीमी मौत
मुझे नहीं मरना धीमी मौत


मुझे नहीं मरना है धीमी मौत।
मुझे नहीं बनना है दुखद अतीत।।
मैं बनाऊंगा एक नया गीत।
मैं रचूंगा एक सुखद संगीत।।
नहीं किसी से बैर, सबसे प्रीत।
सुखद हो भविष्य, नहीं देखेंगे
अतीत।।
जीवन भर चलती रहे यूं ही
प्रीत की रीत।
बैर छोड़ो, बनो एक-दूसरे के मीत।।