STORYMIRROR

Manisha Wandhare

Drama

4  

Manisha Wandhare

Drama

मुझे डूबना नहीं है...

मुझे डूबना नहीं है...

1 min
397


जाके कह दो उन लहरों से, मुझे डूबना नहीं है,

सँवार दें मेरा घरौंदा आके, मुझे तोड़ना नहीं है ...


शिकवे शिकायतें तेरी भी मेरी भी, जाने दो ना,

आ समेट ले सपनों को फिर से, मुझे जगना नहीं है...


बीत जायेंगे ये दिन शायद, नया घोंसला भी मिले,

पहले अश्कों को बहाकर, फिर से मुझे बहना नहीं है ...


खुदा तू है तो आके देख, फिर एक बार यहाँ,

मोहब्बत बिखरी हूँ लेकिन, प्यार को बिखेरना नहीं है...


कहा मैंने भी होगा तो चुप तू भी तो नहीं था,

बातों को भूलकर मिल दिल से, मुझे मुंह मोड़ना नहीं है...


जिंदगी तू तो सिखा, नादानों को जो राह से भटके है,

मुश्किल है पल जिंदगी के, लेकिन एक दूसरे को छोड़ना नहीं है...


गुजर जायेगा ये लम्हा, खुशियाँ भी आएगी हौसला रखो,

साथ ले लो उम्मीदों को क्योंकि किसी भी हाल में डूबना नहीं है...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama