STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Tragedy

3  

राजेश "बनारसी बाबू"

Tragedy

मोहन दास करम चंद्र गांधी जी

मोहन दास करम चंद्र गांधी जी

1 min
230


आज बापू के पुण्यतिथि का दिन आया है।

हर लोगो के जुबान पे नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी का स्वर ही छाया है

आज का दिन ऐतिहासिक दिन माना जाता है।

आज का दिन हर भारतीय के लिए हृदय विदारक माना जाता है

नाथू राम गोडसे ने तीन गोलियां बापू जी पर चलाई थी

इतिहास में यह कष्टकारी घटना छाई थी

गांधी जी ने मौके पर ही दम तोड़ा था

उनके शहादत पर हर भारतीय ने जय हिंद अश्रुपूर्ण होकर बोला था

बिड़ला भवन भी कांप उठी थी

प्रार्थना के समय जब यह घटना घटी थी

नाथू राम ने उनका चरण स्पर्श किया

फिर उनके सीने में एक एक करके तीन गोली उतार दिया

78 वर्षीय गांधी जी का देहांत हुआ

जैसे कोई दुखद घटना घटित हुआ

बिड़ला भवन में जो स्वयं प्रार्थना करते थे 

जो स्वयं सत्य अहिंसा के पुजारी थे

आज उनकी शव बिड़ला भवन में पड़ी रही

देवदास गांधी के आग्रह पर पार्थिव शरीर से कफन हटाई गई

जिसने देश को आजाद कराया था

लोगो ने उनके चरित्र को लेकर सवाल उठाया था

बापू बहुत दुखी से रहते थे

अपने पद भार से भी व्याकुल रहते थे

सरकार को इस्तीफा देना चाहते थे 

गलत आरोप ना सहना चाहते थे

नियति को यह मंजूर न हुआ

आज के दिन फिर यह असहनीय घटना घटित हुआ

बापू हम आपके त्याग को ना भूल पाएंगे

जबतक सांसे रही हमारे सीने में शहीद दिवस हम मनाएंगे।

जय हिंद जय गांधी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy