मोहब्बत
मोहब्बत
मोहब्बत को जिन्होंने बहुत करीब से देखा है
उन्होंने हमेशा के लिए मोहब्बत से की तौबा है !
मोहब्बत में अरमानों की बस्तियां उजड़ जाती है
यह नजारा अक्सर अपनी आंखों से हमने देखा है !
परायों को छोड़िए, अपने भी साथ नहीं देते
हर पल अपने आंसुओं को पीते उन्हें देखा है !
तड़पते हुए, बिलखते हुए, घुट घुट कर मरते हुए
अपनी नज़रों के सामने दम तोड़ते उन्हें देखा है !

