मोहब्बत की निशानी
मोहब्बत की निशानी
मेरे होंठो से तेरे होंठो पे
प्यार की निशानी दूंगी
तेरे दिल सारी परेशानियों को मैं अपना कर दूंगी।
तू अगर गले लगादे मुझे
अपनी सारी खुशियाँ मैं तेरे नाम कर दूँगी ।
हमारे मिलन पे होगी बारिश फूलो की
उस मिलन के बाद भूल जायेंगे हम बाते इस दुनिया की।
मेरे जिस्म की नदी से तेरे दिल की पियास बुझा दूंगी
तुझे मेरे रंग में रंगा कर अपना बना दूंगी।

