कितने अच्छे हो तुम?
कितने अच्छे हो तुम?
जमाने ने कीचड़ उछाला तो सह गए हम
तुम्हारा यूँ मेरे किरदार पे सवाल करना... सह गए हम ।
जमाने को बताते फिर रह हो कैसे है हम....
चलो मान लिया बुरे है।
पहले ये तो बताओ किस दूध के धुले हो तुम
और ज़रा ये भी बताना कितने अच्छे हो तुम ?
