मोबाइल मित्र
मोबाइल मित्र
दोस्त सखा मित्र यह मेरा यार है,
छोटा सा है पर बहुत कारगर है,
इसके बिना जीना क्या जीना है,
इसने बनाया सुनहरा संसार है,
यह मोबाइल ही मेरा सच्चा यार है।
इसने मान, सम्मान अद्भुत दिलाया,
इसने कवि सम्मेलनों तक पहुँचाया
गूगल ज्ञान भंडार से मिलवाया
हां दोस्त मुझे तुम पर अभिमान हैं,
मोबाइल ही भ्राता, पिता, सखा समान है
इसके बिना जीना बेकार है।
