STORYMIRROR

ADITYA MISHRA

Inspirational

4  

ADITYA MISHRA

Inspirational

मंजिल और संघर्ष

मंजिल और संघर्ष

1 min
452

माना मुश्किल है मंजिल

पर लांघना दहलीज जरूरी है,

जिंदगी में सफलता के लिए

संघर्ष करना जरूरी है।


एक रात में नहीं होता तैयार महल

नियमित कार्य जरूरी है,

अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए

नियमित अभ्यास जरूरी है।


तू छोटे छोटे कदम बढ़ा

उन्हें बौनी उङान कहने दे,

बङे बङे स्तम्भों के लिए

मजबूत आधार जरूरी है।


नित्य तू मेहनत करता रह,

कटु वाक् को अनसुना करता रह,

माना डगर कठिन है ये

पर डटकर मेहनत तू करता रह।


पलभर में नहीं कोई इतिहास रचा है

बिन संघर्ष सफलता अधूरी है,

लंबी उङान के पहले

बौनी उङान जरूरी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational