STORYMIRROR

मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को -Poem

मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को -Poem

2 mins
14K


मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को


दीपों के उजियार में गंगा

श्रृंगारों के प्यार में गंगा

घाटों के व्यवहार में गंगा

पानी के व्योपार में गंगा

धर्म ध्वज के रार में गंगा

निथरे जल की धार में गंगा

फिर गंगा ! गंगा के सायों

के अंतर में पड़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को


मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को


हिरणी जंगल ढूंढने निकली

पंख लगा के झूमने निकली

लाल लताओं को भी देखो

अब तक जंगल घूम रही है,

पेड़ों से पेड़ों की दूरी

संध्या काले साँझ सबूरी

अनथक राहें लम्बी रातें

रेगिस्तांं से चाँद की धूरी

पूछ रही है कितनी है पर्वत से मंगल की दूरी

फिर दूरी से दूर दराज़ों

के अचरज में गड़ जाने को

मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को



तिमिर के पार फिर तिमिर को देखने वालों

अंधेरों को गटकने से मिटेगा तम,

नगर की उन मुंडेरों पर तम्बाकू फूंकने वालों

जले विष की धुआं से ही फफकता हाँ मिटेगा गम,

चरम पर फिर उगा सूरज

समंदर में समायेगा

गया खोया हुआ पवन समय

कब लौट पायेगा,

कई ख़ामोश रातों ने खोले राज़ हैं गहरे

कई अंजान राहों के सबेरे, हैं सभी बहरे,

अंकुर फूटता कब है

किसी बरगद की शाखों में

डाली को पड़े रखना

हरे नीले शेवालों तक ,

मंथर चाल चलते देखते

संदिल सभी बूढ़े

बूढी खाल बूढ़े मांस बूढी जीव की काया को - कंचन स्वप्नों के

लाघं वो डेरे - उड़ जाने को, पार जगत की आस जड़ों से

मगरा मगरा जुड़ जाने को,

पांवों पर पड़े पानी

पानी में पड़े पत्ते

पत्तों को अमूमन सो बरस

के बाद फिर से अब,

हौले - हौले

धीमे - धीमे धूप - छांह, बारिश अंधड़ में


कंचन बन सड़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को


मंदिर मन्दिर चढ़ जाने को

बाड़ लगाओ बढ़ जाने को...।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama