STORYMIRROR

shaanvi shanu

Tragedy

4  

shaanvi shanu

Tragedy

मन में आस का दिया जलता है

मन में आस का दिया जलता है

1 min
332

मेरा नन्हा मन तन्हा तन्हा भटकता है,

तिनका बन आँखों में ही खटकता है।


ज़ब इश्क की हुस्न से हुई थी यारी,

तो ये पगला बनकर कैसे तो मचलता है।


उनके रुखसती की खबर सुनकर,

बड़ी मुश्किल से कोई दिन गुजरता है।


औरों के रुख सुख की देखा देखी ,

मेरा मिज़ाज़ भी पल पल में बदलता है।


ज़रा संभल संभलकर कदम रखो,

लम्हा हाथों में आ आकर फिसलता है।


चला गया है रूठकर महबूब मेरा,

उसके इंतजार में मेरे आस का दिया जलता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy