मजबूत इरादे
मजबूत इरादे
चट्टानें भी जाती है, उनके आगे तो टूट
जिनके दुनिया में इरादे होते है, मजबूत
जिनमें शक्ति शूल को बनाने की फूल
उन्हें हार कभी हो न सकती है, कबूल
जिनके इरादे सच मे होते है, कड़क
वो लोग फिर झुका सकते है, फ़लक
जिनके इरादों में हैरोशनी की खुश्बू
वो अमावस में बनते है, पूनम जुगनू
यदि तेरे इरादों में कुछ करने की जिद
फिर तेरे लिये कुछ भी नही नामुमकिन
उन्हें अवश्य ही मिलती है, सफलता
जिनका इरादा होता है, बहुत पक्का
उन्हें मुबारक हो, अपनी सुखद विजय
जो अपने पक्के इरादों से बने है, निर्भय
जो लोग दीपक बनकर जलते रहे, नित
फिर उन्हें कैसे न मिलेगी, अपनी मंजिल
उनके पास चलकर आती, खुद मंजिल
जिन्हें स्वप्न में भी हो, कर्म करने की जिद।