STORYMIRROR

Sneha Srivastava

Comedy

4  

Sneha Srivastava

Comedy

मिश्रा जी का इलू- इलू

मिश्रा जी का इलू- इलू

1 min
335

पड़ोस वाले मिश्रा जी यूं तो चौथी फेल है,

पर करने में बड़े तेज है इलू -इलू|

दूबाइन हो या चौबाइन हो या कोई वर्माइन हो

पड़ोस वाले मिश्रा जी नहीं सकते किसी को भूल

पड़ोस वाले मिश्रा जी यूं तो चौथी फेल है

 पर करने में बड़े तेज है इलू- इलू|


अपनी इनको अब पराई सी लगती और

पराई सब लगती इनको अपनी है

अपने पराए का फर्क भूलाकर

मिश्रा जी हो गए हैं बड़े कूल 

हर नारी को यह समझते हैं फूल

पड़ोस वाले मिश्रा जी यूं तो चौथी फेल है

पर करने में बड़े तेज है इलू- इलू|


नजरें इनकी हर थाली पर है

हर बात के यह बन बैठे माली हैं

पड़ोस वाले मिश्रा जी यूं तो चौथी फेल है

 पर करने में बड़े तेज है इलू -इलू|


मिश्रा जी को वही पुरानी मर्दों वाली बीमारी है

नारी जिसकी भी हो चाहे ,अपनी ही वह प्यारी है

पड़ोस वाली मिश्रा जी जो तो चौथी फेल है

 पर करने में बड़े तेज है इलू-इलू|


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy