STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Abstract Inspirational Others

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Abstract Inspirational Others

मिडिल क्लास

मिडिल क्लास

1 min
190

हाय, इस महामारी ने देश के मजदूर को दोहरी,

तो...

मिडिल क्लास को चारों तरफ से चप्पल मारी है। 


मजदूर ने गाली तो दी और उठकर भी चल दिए,

पर...

मिडिल क्लास की पिछली जिंदगी कुआँ थी,

अब बाकी अगली जिंदगी, खाई में गिरी सारी है। 


हाय, इस महामारी ने तो...मजदूर को दोहरी,

मिडिल क्लास को चारों तरफ से चप्पल मारी है। 


मजदूर की जब मजबूरी नहीं समझी सरकार ने,

तो...

अरे, मिडिल क्लास की कहां आने वाली बारी है,

आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ा, लुटा माल सरकारी है।


हाय, इस महामारी ने तो...मजदूर को दोहरी,

मिडिल क्लास को चारों तरफ से चप्पल मारी है। 


विपक्ष भी बैठा घात लगाए अब जीतेंगे हम भी,

सोचते है...

हमने तो बस मुंह जोरी करके लेनी सीट तुम्हारी है, 

अब तुम जीतो या हम जीते करनी चोरबाजारी है।


हाय, इस महामारी ने तो...मजदूर को दोहरी,

मिडिल क्लास को चारों तरफ से चप्पल मारी है। 


रो रो कर मर रहा इंसान, दे देकर बद्दुआएँ देखो, 

अरे...

आज इस भारत में इंसान के हाथ बस लाचारी है ,

कब बदलेंगी इंसान की हालत भूखी नजर सारी है।


हाय, इस महामारी ने तो...मजदूर को दोहरी,

मिडिल क्लास को चारों तरफ से चप्पल मारी है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract