महफ़िल में तेरी सादगी
महफ़िल में तेरी सादगी
हम महफ़िल में तेरी सादगी के ख़ातिर कुछ न बोलेगे।
पर तुम अपनी निगाहों का ख़याल रखना,
और अपनी ज़ुल्फो को संभाल रखना।
अपने पल्लू को सिर पे डाल रखना,
लबो पे ताले का जाल रखना।
कहीं तुम चूक गई तो महफ़िल में ये सब भी हमारे राज़ खोलेंगे,
हम तेरी सादगी के ख़ातिर कुछ न बोलेगे।

