महीना इश्क़ का।
महीना इश्क़ का।
आए महीना इश्क़ का,
इश्क़ रोज़ तुम्हें करना।
इतना करना हमनें तो,
सागर में पानी जितना।
मेरी हर दुआ में तुम हो,
हमनें मोहब्बत माँगी है।
चल देखें हम-तुम भी,
कब कबूल होती दुआ।
प्यार सच्चा करते हम,
कालिख न है पोतना।
आए महीना इश्क़ का,
हमें तो हर दिन करना।

