महाराणा प्रताप
महाराणा प्रताप
अकबर की अधीनता जिन्होंने नहीं की स्वीकार,
महाराणा प्रताप थे वो शौर्य का अवतार।
घास की रोटियों का किया इन्होंने सेवन,
भारत माँ की सेवा में अर्पित किया तन-मन,
इनकी गौरव गाथा दोहराएँगी पीढ़ियाँ,
अर्पित करेंगी इनपर शब्द मालाओं के हार।
महाराणा प्रताप थे वो शौर्य का अवतार।
मेवाड़ के स्वाभिमान थे महाराणा प्रताप,
वीरता की पहचान थे महाराणा प्रताप,
स्वर्णिम भाला इनका शौर्य का प्रतीक था,
चन्द्रिका सी चमकती थी इनकी तलवार,
महाराणा प्रताप थे वो शौर्य अवतार।
रवि की मानिंद जिसके व्यक्तित्व का ताप था,
शिशोदिया वंश का वह वीर महाराणा प्रताप था,
स्वतंत्रता के हवन में प्राण न्यौछावर किये थे,
अरि के स्वप्नों का किया था प्रतिकार
महाराणा प्रताप थे वो शौर्य अवतार।
