STORYMIRROR

Priti Chaudhary

Inspirational

4  

Priti Chaudhary

Inspirational

पर्यावरण

पर्यावरण

1 min
300


पर्यावरण रक्षा का संकल्प एक बार करते हैं,

वृक्षारोपण पर केंद्रित ध्यान इस बार करते हैं।


प्रकृति माँ ने हमको सर्वस्व प्रदान किया है,

सही गलत में फर्क करने का ज्ञान दिया है,

नमन प्रकृति माँ को बार बार करते हैं,

पर्यावरण रक्षा का संकल्प एक बार करते हैं।


अपनी पृथ्वी पर वापस ले आयें हरियाली,

धो दें प्रदूषण की यह चादर काली,

धरा का नवयौवना सा श्रंगार करें।

पर्यावरण रक्षा का संकल्प एक बार करें।


अविरल बहती है जीवनदायिनी पवन, 

प्यास बुझाता सरिता का नीर पावन,

इनसे प्रेरित होकर हम भी परोपकार करें,

पर्यावरण रक्षा का संकल्प एक बार करें।


स्वच्छ भारत मिशन में हम सहयोग करें,

अपने श्रम, बुद्धि,बल का प्रयोग करें,

प्रकृति का व्यक्त प्रतिदिन आभार करें।

पर्यावरण रक्षा का संकल्प एक बार करें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational