STORYMIRROR

Shyamli Sinha

Tragedy Others

3  

Shyamli Sinha

Tragedy Others

महामारी और मजदूर

महामारी और मजदूर

1 min
186

भारी भरकम भीड़ लिए कुछ लोग मदद को आते हैं

अपनी मीठी बातों से फिर सबको भरमाते हैं

भूख और लाचारी का ये कितना लाभ उठाते हैं

भूखे को ये भोजन देते या कि सेल्फी खिचवाते हैं

काश! समझ लेते ये इतना, ये भूखे हैं , भिखारी नहीं

इज्ज्त की रोटी थे खाते, बेरोजगार हुए अपाहिज नहीं

भूखों को खाना हैं देते, या करते मानवता को शर्मसार  

विपदा तो सब पर आन पड़ी हैं , क्या समर्थ और क्या लाचार ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy