बचपन
बचपन
1 min
239
वो छोटा सा बचपन और बचपन की यादें,
वो गांव की गलियां जहां हम थे गाते।
वो भरी दुपहरी और चुपके से जाना,
वो आम की बगिया से अमियां चुराना ।
वो बहती बयार, अलसी का लहलहाना,
वो गेहूं की बालियों का यू झूम जाना।
कह रही हूं जैसे, एक दूसरे से,
जरा पास आओ गले है लगाना ।
वो चवन्नी का लेमचूस, अठन्नी की मिठाई,
वो टोली के बीच मिल बांट खाएं।
वो प्यारा सा आंगन और आंगन में खटिया
जहां तारे गिनते मीठी नींद आई।
