STORYMIRROR

lalita Pandey

Inspirational

4  

lalita Pandey

Inspirational

महादेवी को नमन

महादेवी को नमन

1 min
237

महादेवी वर्मा को नमन


ले प्रेम का दीप वो

चल पड़ी तिमिर हटाने

आँधियो का मोह तोड़

आँसुओ से काजल बनाने।


जुगनुओं की मशाल ले

अनिल को मदिरा पिला के 

इन्द्रधनुष की चमक ले

चल पड़ी खुद पतवार बनाने।


जीवन पथ की दुर्गम राहों को

कौतुहलता से जगा कर

दीपक सी मुस्कान लेकर

चल पड़ी बालपन दिखाने।


मधु सा मीठा लिखकर

छेड़ निद्रा के तार

मेघो के गर्जन का जो

अड़ पड़ी भ्रम हटाने।


करूणा का सागर ले

पाषाण में शयन कर

अरुणोदय की लालिमा ले

निकल पड़ी वो प्रभात पाने।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational