STORYMIRROR

lalita Pandey

Inspirational

4  

lalita Pandey

Inspirational

आओ सृजन करे साहित्य का

आओ सृजन करे साहित्य का

1 min
376


आओ सृजन करें साहित्य का,

हिन्दी का हम मान करें।


ओढ़ चुनर प्रत्ययों की हम,

हिन्दी का गुणगान करें।

अलंकारों को धारण कर हम,

रसों का रसपान करें ।


आओ सृजन करें साहित्य का,

हिन्दी का हम मान करें।


शब्दों की माला में हम,

पर्यायवाची का गठन करें

दूर करें विशेषण हम,

सबका सम्मान करें।


आओ सृजन करें साहित्य का,

हिन्दी का हम मान करें।


सर्वनाम को साथ रखें,

संस्कृति का हम उत्थान करें।

लोकोत्तियो को जान सकें,

मुहावरों का उपयोग करें ।


आओ सृजन करें साहित्य का,

हिन्दी का हम मान करें।


रचना का श्रृंगार करें ,

अल्पविराम का ध्यान रखें।

चन्द्रबिन्दु की झलक दिखें,

पूर्णविराम में समाप्त करें ।


आओ सृजन करें साहित्य का,

हिन्दी का हम मान रखें।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational