मेरी प्यारी बहना
मेरी प्यारी बहना
भाई की खुशी
होती है,
उसकी प्यारी बहना,
मां के डांटने पर
बचा लेती है
मेरी प्यारी बहना,
गलती होने पर
जब बुलाते है डैंड,
सामने आ जाती है
मेरी प्यारी बहना,
मेरी हर गलती
अपनी बताती है,
मेरी प्यारी बहना,
लाख गम में भी,
मुस्कराना सिखाती है
मेरी प्यारी बहना,
मेरे सपने पुरा
करने के लिए,
अपने सपने
भूल जाती है,
मेरी प्यारी बहना,
मेरे भूखे रहने पर,
खुद भूखी सो
जाती है,
मेरी प्यारी बहना,
मां के जैंसा
ख्याल रखती है,
मेरी प्यारी बहना,
मुझपे कोई
बला ना आये,
इसलिए काला टीका
लगाती है,
मेरी प्यारी बहना,
गांव के मेले में
मुझे
झैंया-झैंया वाली
मोबाईल दिलवाती है,
मेरी प्यारी बहना,
पानी -पुरी, चाट, जलेबी, केला,
मूंगफली खिलाती हैं,
मेरी प्यारी बहना,
मेरी सलामती के लिए
दाहीने हाथ में,
रक्षाबंधन बाधती है,
मेरी प्यारी बहना...।
