मेरी प्रेरणास्रोत मित्र
मेरी प्रेरणास्रोत मित्र
जब किसी ने आकर
मुझे भावनात्मक
सहारा दिया
जिसने आकर मुझे
हर दम प्यार दिया
जिसने हर मुसीबत
में मेरा साथ दिया
कैसी भी हो स्थिति
डटकर सामना किया
वो है मेरी प्रिय सखी
जिसने मुझे प्रेरित किया
जिसने मुझे आगे बढ़ने
का ख्वाब दिखाया
जिसने मुझे भीड़ में
खुद को आईना दिखाया
जिसने मेरे हौसलों में
संचार किया।
हा वो ही मेरी प्रेरणा है
वो ही सफल रचना का मंत्र।
