STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Inspirational Others

3  

Sunil Maheshwari

Inspirational Others

मेरी प्रेरणास्रोत मित्र

मेरी प्रेरणास्रोत मित्र

1 min
669

जब किसी ने आकर 

मुझे भावनात्मक 

सहारा दिया 

जिसने आकर मुझे 

हर दम प्यार दिया 

जिसने हर मुसीबत 

में मेरा साथ दिया 

कैसी भी हो स्थिति 

डटकर सामना किया 

वो है मेरी प्रिय सखी


जिसने मुझे प्रेरित किया 

जिसने मुझे आगे बढ़ने 

का ख्वाब दिखाया 

जिसने मुझे भीड़ में 

खुद को आईना दिखाया 

जिसने मेरे हौसलों में 

संचार किया।

हा वो ही मेरी प्रेरणा है 

वो ही सफल रचना का मंत्र।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational