STORYMIRROR

Vishnu Saboo

Abstract Tragedy Inspirational

3  

Vishnu Saboo

Abstract Tragedy Inspirational

मेरी पहचान

मेरी पहचान

1 min
194

कभी प्यार के धागों में उलझाकर

कभी रूमानी एहसासों में फंसाकर

कभी जिम्मेदारी का नाम देकर

कभी एहसान का भाव जताकर

हर बार अपने ही मन की करवाई है मुझसे


दबी जुबां में बात करो तुम

खिलखिला के ना हंसा करो तुम

ये क्या लिबास पहना है तुमने

जरा अदब से रहा करो तुम

हर बार मेरी आज़ादी की

हत्या करवाई है मुझसे


औरत त्याग की मूरत है

औरत ममता की मूरत है

औरत आदि शक्ति है

औरत ही शाश्वत भक्ति है

बना कर देवी मुझे ,

बस त्याग ही करवाये है मुझसे


होशियार हो तुम तो

समझदार हो तुम तो

सबसे अच्छी हो तुम तो

आज फिर ये सब कह रहे है

आज फिर शायद कुछ,

बलिदान लेना है मुझसे


नहीं बनना देवी मुझे

मुझे इंसान ही रहने दो

नहीं बनना समझदार मुझे

मुझे नादान ही रहने दो

बहुत हुआ ,

अब ऐसे नहीं जिया जाता मुझसे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract