मेरी माँ
मेरी माँ
यूँ ही तुम्हारी गोद में,
सर रख निहारता रहूँ ।
तुम्हें आखिरी सांस तक मेरी माँ,
मेरी आँखें खोजती रहे ।
तुम्हारे चेहरे पर पड़ने वाली
हर उन झुर्रियों का इतिहास,
जिसके पीछे मेरा बचपन छिपा है
और तुम्हारा उत्सर्ग!
यूँ ही तुम्हारी गोद में,
सर रख निहारता रहूँ ।
तुम्हें आखिरी सांस तक मेरी माँ,
मेरी आँखें खोजती रहे ।
तुम्हारे चेहरे पर पड़ने वाली
हर उन झुर्रियों का इतिहास,
जिसके पीछे मेरा बचपन छिपा है
और तुम्हारा उत्सर्ग!