STORYMIRROR

Ms. Nikita

Inspirational Others

3  

Ms. Nikita

Inspirational Others

मेरी माँ

मेरी माँ

1 min
12K

मैंने देखा है

उसे सिसकते हुए

मेरे लिए

संघर्ष करते हुए

अपने मुुख

से निवाला निकालकर

मुझे खिलाते हुए

खुद रोकर 

मुझे हँसाते हुए

अपना समय देकर

मेरा समय 

खुश हाल करते हुए


न वह कुछ 

मांग करती हैं

और न ही

अपना कष्ट

महसूस होने

देती है


वह जन्मदात्री है

वह कर्मकारिणी है

वह सकारात्मकता

की जीती-जागती

मूरत है

वह माता नहीं

सरस रुपदाायिनी

सरस्वती है

वह माँ है

मेरी॥ 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational