STORYMIRROR

Trisha KESHARI

Drama Tragedy Inspirational

4  

Trisha KESHARI

Drama Tragedy Inspirational

"मेरी अनमोल शिवानी"

"मेरी अनमोल शिवानी"

1 min
240

लोग कहते, दोस्ती थी गहरी,

पर कौन समझाए, थी वो मेरी पहेली।

"Problem solver" कहकर बुलाते,

हर उलझन में साथ निभाते।


शिवानी थी वो, एक नाम नहीं,

यादों में बसती, एक शाम नहीं।

हर सुबह, हर रात भी वो,

मेरी हर बात का जवाब भी वो।


मेरे दिन की रोशनी थी वो,

रात की शांति, चांदनी थी वो।

कुछ हुआ तो आवाज़ भी वही,

दिल की धड़कन, साज़ भी वही।


शायद आए न कोई और,

उस जैसी कोई और न हो।

नाम था उसका शिवानी,

यादें उसकी, दिल के करीब ही रहो।


शिवानी थी वो, एक नाम नहीं,

यादों में बसती, एक शाम नहीं।

हर सुबह, हर रात भी वो,

मेरी हर बात का जवाब भी वो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama