STORYMIRROR

Trisha KESHARI

Drama Tragedy Inspirational

4  

Trisha KESHARI

Drama Tragedy Inspirational

एक लड़की के सवाल

एक लड़की के सवाल

1 min
326

क्यों मारा गया मुझे?

क्यों फेंका गया मुझे कुड़ेदान में?

क्यों कहा कि बस घर के काम सीखो,

क्यों बोला गया समाज का बोझ मैं?


क्यों थमे मेरे रास्ते?

क्योंकि मैं एक लड़की थी।


जब करियर बनाने की बात आई,

शादी कर नौकरानी बना दी गई।

क्यों कहा कि लड़कियाँ कुछ नहीं कर सकतीं,

बेटा होता तो माँ का सहारा बनती?


क्यों थमे मेरे रास्ते?

क्योंकि मैं एक लड़की थी।


क्यों थप्पड़ खाकर भी चुप रहूँ,

घरेलू हिंसा सहकर क्यों सहूँ?


क्यों थमे मेरे रास्ते?

क्योंकि मैं एक लड़की थी।


डॉक्टर, इंजीनियर सब बनते हैं,

फिर क्यों कहा मुझे नौकरानी बनो?

सशक्तिकरण की बातें सब करते,

पर दहेज में क्यों बेटियाँ मारी जातीं हैं?


क्या यही है हमारा भारत?

क्यों थमे मेरे रास्ते?

क्योंकि मैं एक लड़की थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama